आगंतुक गणना

4518747

देखिये पेज आगंतुकों

भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेडा में मनाये जा रहे हिंदी पखवाड़ा 14 से 29 सितम्बर -2023 के दौरान एक ‘कवि सम्मलेन’ का आयोजन किया गया.

भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान,रहमानखेडा में मनाये जा रहे हिंदी पखवाड़ा 14 से 29 सितम्बर -2023 के दौरान दिनांक 26.09.2023 को एक ‘कवि सम्मलेन’ का आयोजन किया गया जिसमें रीवा (म.प्र.), मैनपुरी,बाराबंकी एवं लखनऊ से आये पांच कवियों ने वीर,श्रंगार,हास्य रस से यूक्त रचनाओं एवं व्यंग व छंदों से संस्थान के प्रेक्षाग्रह में उपस्थित अधिकारियो /कर्मचारियों को अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से भाव-विभोर किया| कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती देवी की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ तथा माँ सरस्वती की स्तुति में कवियत्री श्रीमती व्यंजना शुक्ला ने गीत अर्पित किये| कवियों का स्वागत एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ.टी.दामोदरन ने कहाँ कि हिंदी ‘क’ क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोली एवं समझी जाने वाली भाषा है तथा संस्थान के कर्मचारियों में हिंदी के प्रति प्रोत्साहन के लिए संस्थान द्वारा हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| उसी क्रम में यह कवि सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है| इस अवसर पर उन्होनें एक कविता भी प्रस्तुत की| कवि सम्मलेन का सञ्चालन कर रहे कवि श्री अमित शुक्ल ने प्रेक्षाग्रह में उपस्थित सभी कर्मियों के धैर्य पूर्वक कवियों को सुनने की सराहना की| कवियों के द्वारा प्रस्तुत स्वस्थ रचनाओं हेतु डॉ.अंजू वाजपेई ने कवियों को धन्यवाद दिया|कार्यक्रम का समन्वयन डॉ.सुशील कुमार शुक्ला द्वारा किया गया तथा अंत में सभी को धन्यवाद अरविन्द कुमार,नोडल अधिकारी,राजभाषा द्वारा दिया गया|